दोस्तों अभी ऐसा दिन आ गया है की अगर इंडिया में लोग 3 दिन बिना खाना और पानी के तो रह सकते है लेकिन इंटरनेट के बिना 3 घंटा भी नही रह सकते। Internet अब हमारे जीवन का एक महत्पूर्ण हिस्सा बन गया है। यह मैं आप सब लोग एकदम से internet का Addicted हो चूके है। ऐसे में क्या आपके मन में ये सवाल आया है की internet क्या है? (internet kya hai) और ये internet काम कैसे करता है? और मुझे कुछ लोग अक्सर ये भी पूछते है की इस इंटरनेट का मालिक कौन है? तो आजके इस post में हम जानेंगे के ये सभी बातें। पूरा जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पड़े।
- Internet क्या है ? what is internet in hindi
- Internet काम कैसे करता है (How internet works in hindi)
- इंटरनेट का इतिहास (History of internet in hindi)
- भारत में Internet का इतिहास (History of internet in india)
- Internet का फायदा और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Internet)
- Conclusion
Internet क्या है ? what is internet in hindi
Internet एक महाजाल है, जहाँ दुनिया के किसी भी प्रान्त से इंसान एक दूसरे से जुड़ आसानी से जुड़ सकते है। Internet को हिंदी में अंतरजाल बोला जाता है। किसी भी प्रकार का तथ्य आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो या उससे अधिक computer/device को जोड़ने को internet कहते है।
अब आपके मन में कोई प्रश्न आ सकता है की, क्या अगर बहुत सारा Device एक साथ जुड़ा होगा तो ही हम इसे Internet कह सकते है ?
तो मैं आपको बात हुं ऐसा कुछ भी नही है, अगर आप मान लीजिए के आपके घर में एक Computer है और आपको किसी दोस्त के पास या आपको Office में कोई Computer है और आप उन 2 या उससे अधिक Computers को किसी cable से आपस में जोड़ देते है जिससे दोनो कंप्यूटर आपस में तथ्य एक आदान प्रदान कर सके उसे भी हम Internet कह सकते है।
यहां पर हो गया एक बड़ा problem, अब आप बोलेंगे की हम लोग मोबाइल में जब Internet का use करते है (जैसे अभी कर रहे है) इसके साथ तो किसी भी तरह का cable use नही कर रहे है, ये तो पुरी तरह से wireless है। तो इसका जबाब मैं आपको आगें विस्तार से बताऊंगा।
Jiofi password change kaise kare?
Internet काम कैसे करता है (How internet works in hindi)
दोस्तों आपमे से ज्यादातर लोग ऐसे है जिनको पता है की internet पूरी तरह से satellite के मदद से चलता है। तो मैं आपको बता दु की ऐसा नही है, हाँ ये बात कुछ हद तक तो सही है लेकिन असल में इसका असली सच कुछ और ही है।
असल में पूरी दुनिया में 90% internet चलता है fiber optic cable के मदद से, ये Cables या तार पूरी दुनिया में समुद्र के नीचे बिछाया हुआ है। ये cables आपको आसपास के Mobile towers के साथ जुड़ा हुआ है जिसके मदद से आपको फ़ोन के साथ wirelessly connection जुड़ जाता है।
अगर आप देखना चाहते है की Fiber optic cables पूरी दुनिया में कैसे बिछा हुआ है तो आप https://www.submarinecablemap.com पे जाकर सबकुछ देख सकते है।


आपके फ़ोन या कंप्यूटर तक internet पहोचने के लिये 3 companies से गुजरना पड़ता है, ये Companies है TR-1, TR2 और TR-3 company.
TR-1 companies वह कंपनी होती है जो की पूरी दुनिया में ये सारे cables बिछाते है, TR-2 companies जैसे jio, airtel, Idea, vodafone ये कंपनी पूरी देश में अलग अलग राज्य में अपना Service देते है है। और जो TR-3 कंपनी के ये लोग local service देते है जैसे की broadband service देने वाले companies.
इंटरनेट का इतिहास (History of internet in hindi)
Internet एक ऐसा आविष्कार है जिसका श्रेय हम किसी एक व्यक्ति को नही दे सकते। internet आविष्कार के पीछे बहुत सारे scientist and engineers का हाथ था।
इंटरनेट का यात्रा शुरु हुआ था 1967 से। ARPANET (ADVANCE RESEARCH PROJECT AGENCY network) नाम संस्था से Internet का शुरवात हुआ था। ARPANET अमेरिकन मिलिट्री का एक विभाग था।
UP Bhulekh: उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी कैसे निकले [Hindi]
भारत में Internet का इतिहास (History of internet in india)
14 अगस्त 1995 में भारत में पहली बार Internet का इस्तेमाल publicaly शुरु हुआ था, इससे पहले Educational Research Network (ERNET) नाम के संस्था ने भारत में शिक्षा और अनुसंधान के purpose से भारत में 1986 में internet का सुर बात किया था। पहले दिनों में सिर्फ बड़े बड़े शहर में ही इंटरनेट का service शुरु हुआ था। Videsh Sanchar Nigam Limited (VSNL) नाम के company ने भारत में सबसे पहले internet को publicly available करवाया (विकिपीडिया के मुताबिक)। अब तो देश के कोने कोने में इंटरनेट का connection पहुंच गया। भारत अभी दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करने वाला देश है China के बाद।
Rediff.com भारत में register हुआ सबसे पहला domain name था, जो की 1996 में register हुआ था (विकिपीडिया के अनुसार) जो की एक News website है। और अभी के Time में जबसे market में Jio आया है तबसे भारत में net का यूजर भी बृद्धि हुई है।
Jio phone hard reset kaise kare?
Internet का फायदा और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Internet)
दुनिया में जितने भी चीज का आविष्कार बुआ उसमे से सबका कुछ फायदा होता है और कुछ नुकसान भी होता है। हर चीज का एक अच्छा दिक है और एक बुरा दिक भी है। वैसे ही मानब समाज में internet का भी फायदे के साथ साथ नुकसान भी है। आज हम जानेंगे internet का कुछ अच्छा दिक और कुछ बुरा दिक।
Internet का फायदा (Advantage of internet)
अगर internet को सही से इस्तेमाल किया गया तो आपको इंटरनेट काफी फायदा हो सकता है। अब मैं आपको बताऊंगा की आप इंटरनेट के मदद से क्या क्या अच्छा काम कर सकते है।
संचार के लिए (communication)
इंटरनेट एक ऐसा सुविधा है जो इन्सान के जीवन को पहले के मुकाबले बहुत आसान बना दिया है। आज इंसान दुनिया के किसी भी प्रान्त से एक दूसरे के साथ जुड़ सकते है। बहुत से ऐसे सोशल मीडिया plartform है जिनके मदद से आप नए नए लोगो से जुड़ सकते है, उनसे बातचीत कर सकते है जैसे की Facebook, Instagram, WhatsApp, Quora इत्यादि।
शिक्षा के लिए (Education)
इस internet के जमाने के जहाँ आपको सबकुछ online उपलब्ध हो जाता है वैसे ही अब धीरे धीरे शिक्षा भी online हो रहा है। जैसे Eduncle.com, siksha.com, Unacademy, byju’s ऐसे बहुत सारे plartform जहाँ पर आपको ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध होगा।
२०२० के बाद सबको इन्टरनेट की जरुरत शिक्षा शेत्र में असल में मालूम पड़ा है, अभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सारे ऑनलाइन क्लास और ऑनलाइन एग्जाम पर ही निर्भर है।
इसके अलावा अभी बहुत सारे लोग Ebook पढ़ना भी पसंद करते है, जिनमे से मैं भी एक हु। अगर आप भी internet का इस्तेमाल शिक्षा के लिए करते है तो मुझे commet में ज़रूर बताते।
इसके साथ में और एक plartform जुड़ना चाहता हूँ जो की है YouTube, यहां पे YouTube को जोड़ने का कारण है पिछले कुछ सालो में यूट्यूब में बहोत सारे ऐसे चैनल बने है जो आपको फ्री में शिक्षा दे रहे है।
मनोरंजन के लिए (Entertainment)
लोग Internet का उपयोग अपने मनोरंजन के लिए internet का काफी बड़े मात्रा में करते है। लोगो के मनोरंजन के लिए net पे काफी सारा plartform है जहाँ आपको विभिन्न प्रकार के गाने, फ़िल्म, वीडियो फ्री में भी मिल जाता है जिसका कुछ उदाहरण है YouTube(Video), Gana app (music), jio savan (music) इत्यादि।
और ऐसे ही आपको बहुत सारे plartform मिलते है जहाँ से आपको कुछ देखने या सुनने के लिए आपको पैसा खर्च होता है जैसे की Netflix (Video), Zee5 (video), amazon prime video (Video), YouTube music (Music) इत्यादि।
ख़रीददारी के लिए (Shopping)
जितने भी लोग थोड़ा बहोत Internet का इस्तेमाल करते है वह लोग Offline shopping से online shopping ज्यादा करते है। इसमे आपका टाइम भी खराब नही होता और आपका मेहनत भी कम लगता है। और अभी तो आपको अपने जीवन में use होते है ऐसा हर समान online मिल जाता है, अब तो खाना भी ऑनलाइन अपने घर में मंगवा सकते है। मूवी टिकिट के लिए अब लाइन में लगना नही पड़ता, घर से ही आप ticket बुक कर सकते है।
आर्थिक लेनदेन के लिए (Online transaction)
अब के दिनों में लोग पैसे भेजने और ग्रहण करने के लिए विभिन्न प्रकार का online e-wallet जैसे Paytm, Phone Pe, Google Pay इत्यादि। इसके अलावा अब छोटे से लेकर बड़े बड़े दुकानदार सब अपने store में online payment ग्रहण करते है। इसके अलावा जितने भी बड़े बड़े Banks है जो अभी अपना Online transaction service चालू कर दिया है।
ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking)
internet के मदद से अब आप अपने लिए Hotels, Bus, Train, Movie, Flight, Concert इत्यादि का टिकट आराम से काट सकते है।
अन्य (Others)
मैन आपको ऊपर कुछ main main points बताया इसके अलावा ही इंटरनेट के बहुत सारे फायदे है, जैसे की- रास्ता खोजने के लिए google map, exam results, news, job alart सबकुछ अब आपको net में मिल जाते है।
Internet का नुकसान (Disadvantages of Internet)
जैसे अपने internet का बहोत सारा फायदा जान लिया अब internet का नुकसान यानी बुरा दिक जान लेते है।
हैकिंग (Hacking)
दुनिया में बहुत सारे लोग है जो की internet के मदद से हैकिंग करते है। ये लोग Haccking के मदद से आपके personal and professional किसी भी तरह से डाटा को चोरी कर सकते है। दुनिया में कुछ ऐसे बड़े Hackers भी है जो की बैंक के sarver hack करके सारा पैसा लुट सकते है।
डार्क वेब (Dark Web)
Dark Web Internet का एक ऐसा दिक है जिसे आप हमारे जैसे साधारण इंसान खोज नही सकते। इन वेबसाइटों का URL आपको Google या अन्य किसी search engines में नही मिलेगा। ऐसा लिंक आपको अपने whatsapp, messenger, Email इत्यादि के मदद से आ सकते है। इन वेबसाइटों में बहुत सारे illegal काम होते है।
वाइरस (Virus)
इंटरनेट के मदद से काफी बार ऐसा होता है की बहुत सारे Virus आपके कंप्यूटर में प्रबेस करते है और आपके कंप्यूटर के जरूरी Data को नष्ट कर देता है। और कुछ Virus तो ऐसे भी है जो की आपके डाटा को वापस देने के लिए पैसे का मांग भी करते है।
डिप्रेशन (Depression)
दिन के ज्यादातर समय विभिन्न Social media plartform में बिताने के कारण लोग किसी से मिलना पसंद नही करते है, और मिलते भी नही जिसके वजह से इंसान डिप्रेशन का शिकार हो रहे है।
18+ Content
अभी के समय में net पे 18+ फोटो एबंग वीडियोस बहोत आसानी से उपलब्ध हो गया है, जिसका बच्चो पर बुरा असर पर रहा है।
अन्य (Others)
इन सब के अलावा इंटरनेट का और भी बहुत सारा नुकसान है, जैसे की Scam, trooling, spaming इत्यादि।
Conclusion
दोस्तों हमीद है अपने जान लिए की internet क्या है (Internet kya hai) internet काम कैसे करता है, internet के फायदे और नुकसान क्या है, दुनिया में internet का इतिहास और भारत में internet का इतिहास क्या है।
अगर आपको इस पोस्ट के related कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप मुझे comment में बता सकते है मैं आपका उत्तर जरूर दूंगा। और अगर ये आपको कुछ काम का लगा तो ये अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे ताकि उनलोगों को भी इसके बारे में अच्छे से पता लगे। इसके साथ मैं आपको suggest करूँगा की आप SidTalk के दिए वीडियो को जरूर देखे जिससे आपको और भी बहोत कुछ spcial जानने को मिलेगा।
Get Knowledge99 पे आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।
Follow me on Quora.com > Narayan Das
Your post is very good due to which I got this information.
Thanks, Bhaiya!
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Gyan Hi Gyann
Thanks Buddy!
बहुत बढ़िया जानकारी है नारायन सर
शुक्रिया हितेश
Very Nice Article Content ….. Thanks For Sharing…………………
Thanks Brother
I really like the way aurhor has provided all important information in a single article. Thanks for sharing.