क्या सच में गूगल हमारा हर बात सुन सकता है ? :Guys आप में से सब आपने फ़ोन और कम्प्यूटर में गूगल तो Use करते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते है के जो गूगल है वह आप के सारा बात सुन सकता है !! ? तो दोस्तो अगर आप[ यह सब नही जानते है तो पोस्ट को आगे परते रहिए.. सब पोस्ट में मैं आप के कुछ बड़ा doubts को clear करूँगा and आप को यह भी बताऊंगा के आप कैसे इससे बच सकते है….
Contents
01. क्या सच में गूगल हमारा हर बात सुन सकता है ?
तो दोस्तो अगर आप उन में से एक है जो इस बात को मानते है की गूगल आप का सारा बात सुन सकता हैं तो आप 50% सही है, लेकिन यह चीज पूरा आप के Device के ऊपर निर्वर करता है की गूगल आप के बात सुन पाए| जैसे की अगर आप आपने Desktop यह Laptop में गूगल Use करते है तो इसमे risk बहोत कम हो जाता है But अगर आपके computer के साथ कोई Microphone use करते है तो थोड़ा सा risk रहता है जो के Laptop के साथ है| अब बात करते है Android के बारे में, so अगर आप android में google use करते है तो आप के लिए थोड़ा problem है | इस case में आपको कुछ साबधानी बरखन पड़ेगा जो मैं आपको आगे बताऊंगा|
2. कैसे गूगल आप का हर बात सुन सकता है ?
तो दोस्तो अब आप यह सोच रहे है की गूगल हमार बात कैसे सुन सकता है ? अब देखिए जब आप आपने फ़ोन नया नया Buy करते है तो तब क्या होता है की आप के फ़ोन में पहेले से ही गूगल का सारा app Install होता है, जैसे की- Google, Google play store, gmail, google play music, YouTube, etc.. अब जब आप उन apps को open करके use करते है तो आप कभी कभी search करने के लिए google mike🎙️ का भी use करते है (वैसे मैं भी कभी कभी करता हु 😅 ) तो तब आप आपने फ़ोन का माइक्रोफोन भी allow कर देते है जिसकी मदत से आपका सारा personal बात गूगल आसानी से सुन सकता है| मैं आपको नीचे एक सक्रीनशॉर्ट के ज़रिए समझता हु |

03. क्या करता है गूगल आप का बात सुनकर ?
यहा पेर बात आता है कि सच में गूगल हमारा हर बात सुन सकता है ? क्या फायदा है गूगल का ? जैसे आप जानते है गूगल आपने सारा काम करने के लिये artificial intelligence (AI) का भारी मात्रा में use करते है, इस case मे भी ऐसा ही होता है, गूगल आपने AI की मदत से आपका सारा बात analyze करता है और आपके आपने पसंद के हिसाब से आपको तरह तरह के ads दिखता है जिससे उसका मोटा कमाई हों जाता है|
04. इससे हमारा फायदा होता हआई या loss
?
अब बात आता है की सचमे गूगल हमारा हर बात सुन सकता है, इससे आपका फायदा/Loss, इसमे मेरे हिसाब कुछ conditions में हमारा फायदा होता है और कुछ जगह पर Loss भी होता है,
फायदा
1. हमारे बातो के हिसाब से, पसंद के हिसाब से हमारा मनपसंद जरूरत के हिसाब से हमे ads show होता है
2. आपने जरूरत के हिसाब से Ads suggations मिलमे से हमारे काम बहोत आसान हो जााता है
नुकसान
1. जब गूगल हमारा बात सुनता है तो वह हमारा Personal and professional दोनो तरह का सारा बात सुनता है तो तब हमारा privecy का तो mummy papa हो जाता है ( मतलब धचिया उर जाता है )
05. इससे बचने का तरीका
इससे बचने का एक ही तरीका है जब सिर्फ गूगल नही किसी applications ऐसा कोई बही permission मांगता है पहेले check कर लीजिए की सचमे उस app को वह permission जरूरत है या नही, अगर उस app को कोई permission की कोई जरूरत नही है तओ आआप मत दीजिए (जैसे की मैन लीजिए की कोई app का काम है recharge करना तो उस app में microphone का कोई जरूरत नही अब अगर वह app आप से microphone का permission मांगता है तो उस app को कभी permission मत देना) , play store में आआप को बहोत सारा ऐसा app मिल जाता है जो आप का पर्सनल Data बेचकर लाखो में पऐसा कमा रहा है| और जिन apps का आपने Already permission allow कर चुके है तो आप उस app के Settings में जाकर permission को diseble कर कर सकते है|

06. मेरा सुझाव
सिर्फ गूगल ही नही कुछ other apps भी है जैसे की फेसबुक, truecaller, इन apps का आप जितना कम हो सकता है उतना काम ही permission allow करे |
Nice article
बेहतरीन लेख .. बेहद उपयोगी !!
Thank bro ☺️