नमस्कार दोस्तो, आपमे से बहोत लोग ऐसे है जो की अपने जमीनों का तथ्य जानना चाहते है लेकिन इसमे आपको बिभिन्न प्रकार का दिक्कत आता है जिसके बजह से आप अपने जमीन को khatiyan नही देख पाते है।इस समस्या का समाधान करने के लिए ही मैं आज आपको बताने वाला हु की आप Jharbhoomi khatiyan online download कैसे कर सकते है। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप Jharbhoomi khatiyan कैसे सिर्फ दो मिनिट में check और download कर सकते है।
अगर आप कोई नया ज़मीन खरीदना चाहते है तो आपके लिए उस ज़मीन के बारे में जान लेना बहुत जरूरी हो जाता है, जिससे की आपको ज़मीन ख़रीदनेके बाद किसी भी प्रकार का समस्या न हो। इसके अलावा और भी विभिन्न क्षेत्रो में इसका जरूरत आपको पड़ सकती है, जैसे की- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), आवासीय प्रमाण पत्र (Residential certificate) या जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate) बनाने के लिए सरकारी नौकरी के लिए।
तो दोस्तों Jharbhoomi khatiyan online download कैसे करते है जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े तभी आपको ये एकदम details में समझमे आ जाएगा।
Topic | Jharbhoomi |
Article category | Information about Jharbhoomi, Jharbhoomi naksha, Jharbhoomi khatauni, Jharbhoomi khatauni |
State | Jharkhand |
Authority | Govt. of Jharkhand |
Official website | https://jharbhoomi.nic.in/ |
Jharbhoomi khatiyan online
पहले अपने ज़मीन का खतियान देखने के लिए आपको बहुत प्रकार का समस्या होता था, लेकिन अब ऐसा कोई भी Problem आपको नही होगा। जबसे सरकार ने ये सबकुछ Online कर दिया है ये पहले से काफी आसान हो गया है। अब ऑनलाइन खतियान देखने में दो मिनट से भी कम बक्त लगता है जो की एक बहुत ही अछि बात है, जिससे की आव काफी समय और मेहनत दोनो बचाता है।
Read this: Facebook page se paisa kaise kamaye
Jharbhoomi khatiyan का उपयोग
ये झारभूमि खतियान का जरूरत आपको बहुत से जगह पर लगता है, इसके लिए हम अब जान लेते है की Jharbhoomi khatiyan का क्या क्या उपयोग है।
- ज़मीन खरीदते समय आपको ज़रूर उस ज़मीन का khatiyan एक बार Check कर लेना चाहिए
- सरकारी नौकरी पाने के लिए (For government jobs)
- जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए (Cast certificate)
- आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए (income certificate)
- अबसिक प्रमाण पत्र बनाने के लिए (Residential certificate)
Jharbhoomi khatiyan online kaise download kare
दोस्तों इतनी देर हमने जाना कुछ Basic details जो की आपको जानना बहुत जरूरी था, अब हम जानने वाले है की आप Jharbhoomi खतियान Internet से डाउनलोड कैसे कर सकते है। मैं आपको ये सारी चीज नीचे एक के बाद एक बात चला जाऊँगा जिसे आपको ध्यान से Follow करना है ताकि आप अपना खतियान देख और Download कर सके।
- Jharbhoomi khatiyan ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आप अपने Phone या तो Computer का कोई भी Browser खोल लीजिए।
- Browser खोलने के बाद आप अपने browser में jharbhoomi.nic.in in open कर लिजीये
- ये वेबसाइट खोलने के बाद आपको अपने बायें तरफ के Sidebar में एक option मिलेगा खाता एवं रजिस्टर-II देखें जिसपर आपको Click करना है

- इसके बाद आपके सामने एक नया page open होगा, जहाँ आपको अपना सारा details डालना है, जिससे आप उस ज़मीन का khatiyan देख सके।
- इस पेज में जो आपको सबसे पहले करना होगा आपको खतियान और रजिस्टर 2 में से खतियान को चुन लेना है
- अब आपको अपना ज़िला, अचंल नाम, हल्का नाम, मैजा नाम, खाता नंबर और किस्म ज़मीन को सही से डालना है

- ये सारी चीज़ो को डालने के बाद आपको खतियान के ऊपर click कर दीजिये

- अब आपके सामने एक नया Window खुल जाएगा जिसमे आपको डाले हुए तथ्य के अनुसार सारा details आपके सामने आ जायेगा (अगर आप अपने phone से ये सब कर रहे है तो हो सकता है आपका नया window ना खुले, इसके बदले आपके सामने एक notification आएगा popup का जिसको अपने always कर देना है)
- अब इस लिस्ट से आप अपने काम के सारा details ले सकते है।

Also read: Internet क्या है ? ये कैसे काम करता है और इसका मालिक कौन है?
Video tutorial
online खतियान का उपयोग
अपने सिख लिया की आप ऑनलाइन खतियान कैसे देख सकते है, लेकिन आपके मन में ये प्रश्न आ सकता है की क्या आप इस खतियान को अपने असली खतियान के तरह use कर सकते है ?
तो मैं आपको बात दु की ये खतियान आपको सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए है, इसका उपयोग आप किसी भी सरकारी काम में नही कर सकते। इसके लिए जो शर्त jharbhoomi official website में है बह मैं आपको बात देता हुं
- यह एक कंप्यूटर जनित प्रति है
- यह प्रपत्र केवल प्रार्थी की जानकारी के लिए है
- इसका उपयोग किसी भी न्यायालय में साक्ष्य के रूप में नही किया जा सकता है
- किसी भी प्रकार की अशुद्धियों के लिए सम्बन्धित अंचलाधिकारी से संपर्क करें
Last word
तो दोस्तों अपने अभी सिख लिए की आप Jharbhoomi.nic.in से किसी भी ज़मीन का खतियान कैसे देख सकते है। यहां पर मैं आपको बता दु की आप इस खतियान का इस्तेमाल किसी भी सरकारी काम में नही कर सकते है, जो की मैन आपको इससे पहले भी बताया है।
और Jharbhoomi website के साथ मुझे एक समस्या और लगा, जब मैं Khatiyan को download करने के लिए try कर रहा था तब ये download नही हो रहा था। मुझे लगता है ये इनकी वेबसाइट की कुछ Technical issue है जिसके कारण से ये download नही हो पा रहा था।
और अगर ये download करने के लिए नही है तो उनकी तरफ से download का Button हटा देना चाहिए।
दोस्तों उम्मीद है की आपको ये tutorial फ़ायदेमंद लगा होगा, और अगर आपको इसके Related किसी भी प्रकार का समस्या या सुझाव हो तो आप मुझे Comment में बात सकते है मैं हर comments का उत्तर ज़रूर दंगा। अगर आपके किसी दोस्त या रिस्तेदात को Jharbhoomi khatiyan download के related कोई समस्या हैं तो आप उसे भी ये आर्टिकल share कर सकते है। और अगर आपको किसी भी विषय के संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप मुझे Quota.com पे follow कर सकते है, यहां मैं आपकी सारे प्रश्नों का उत्तर दंगा हिंदी में। धन्यवाद !
FAQs Related to Jharkhand Online Khatiyan Download
जी हाँ, झारखंड में भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिसे चेक करने का प्रोसेस आपको ऊपर मिल जायेगा।
आप झारखंड land record के ऑफिसियल वेबसाइट https://jharbhoomi.nic.in/ से ऑनलाइन चेक कर सकते है।
हाँ, आप झारभूमि वेबसाइट से खतियान download कर सकते है।
मुझे Quora पे फॉलो करें > Narayan Das
Read:
- Facebook page kaise banaye janiya puri jankari hindi me step by step.
- UP Bhulekh: उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी कैसे निकले [Hindi]
- Jiofi password change कैसे करे? | How you can change your jiofi password?
- Jio phone hard reset कैसे करे | How to hard reset your jio phone (Hindi)
- Wikipedia in Hindi: जानिए क्या है विकिपीडिया हिंदी में
Hello my friend.
Our employees wrote to you yesterday maybe…
Can I offer paid advertising on your site?
Hi Fernepat, we have not received any mail from your side. Please mail our team at [email protected] for future conversations.
okay bc
Apne site pr post kar liya kar bhai. ye sab kya kar raha hai!
thanks bro good information