JioFi password change: हेलो दोस्तों, आप मे से बहुत सारे लोग internet चलाने के लिए JioFi का उपयोग करते होंगे। जिनमे से बहुत सारे लोगो का एक common problem है की आप जो JioFi का उपयोग करते है उसका Password बहुत लंबा और Difficult होता है, जिसकी वजह से आपके लिए अपने JioFi का पासवर्ड याद रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है । इसके अलावा JioFi का पासवर्ड device के battery के नीचे भी लिखा होता है, जिसके वजह से कोई भी आपके JioFi का battery को खोल कर JioFi ka password आराम से देख सकता है।
इन्ही सारे बातों को देखते हुए JioFi password change करना एक important काम बन जाता है । तो आजके इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपने JioFi password kaise change kare (How to Change JioFi password in Hindi).
How to change JioFi Password in PC
दोस्तों JioFi password change करने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा read करना होगा । इस पोस्ट में मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूँ आप अपने JioFi Password kaise change kare.
- Connect your JioFi device with a Mobile or computer.
- Open the JioFi configuration Dashboard.
- Login to the dashboard.
- Change the WiFi password.
1. Connect your JioFi device with Mobiles or computer


सबसे पहले आप अपने JioFi device को अपने किसी भी mobile or computer के साथ connect कर लीजिए. आपके JioFi का default password आपको अपने JioFi box and JioFi के बैटरी के नीचे भी लिखा मिल जाएगा, जिसके मदद से आप अपने JioWiFi को अपने मोबाइल या कंप्यूटर से connect कर सकते है।
Read this :- Jio phone hard reset कैसे करे | How to hard reset your jio phone (Hindi)
2. Open the JioFi configuration Dashboard


अब आप अपने Mobile or Computer के किसी भी एक web browser परhttp://jiofi.local.html or http://192.168.225.1 में से एक link open करे, जोकि आपको JioFi configuration Dashboard पे ले जाएगा। इस Dashboard से आप अपने JioFi का सारा settings manage कर सकते है।
3. Login to the Configuration dashboard


Dashboard में login करने के लिए dashboard के कोने में एक लाल रंग का login button होगा। Login पे click करने के बाद आपके सामने Username and password डालने का option मिलेगा, आपको username and password दोनो में डालना है administrator and login पे click कर देना है।
4. Change the JioFi password


Password को बदलने के लिए, Click on Network > Wi-Fi Configuration > Secure key (in some models). अब आपको नीचे एक box मिलेगा जहा आपको अपना नया password डालना है and Save पर click कर देना है।
How to change JioFi SSID
अगर आप अपने JioFi SSID Change करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को धयान से फॉलो कीजिये।
- अपने फ़ोन या कंप्यूटर के साथ jiofi को connect कीजिये।
- अब आप http://jiofi.local.html/ पे visit कीजिये
- लॉग इन कीजिये (Default Username and Password: administrator)
- Network option पे क्लिक कीजिये
- अब Wi-Fi Configuration पे क्लिक कीजिये
- इसके बाद Network Name (SSID) के box पे अपना नया SSID डालिए
- अब Save बटन पर क्लिक कर दीजिये (Done)


Login ID and password change


अगली बार Jiofi configuration Dashboard में login करने के लिए अगर आप अपने login ID and password को change करना चाहते है तो ये Steps follow कीजिये। User Management> Account Management. अब आप अपने मनपसंद user ID and password डालकर save कर दीजिए।
Video Tutorial
Conclusion
दोस्तो उमीद है की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा और कुछ काम भी आया। अगर आपको ये पोस्ट उपोयगी लगे तो आपने दोस्तो के साथ Share करना न भूले। अगर अभी भी इस पोस्ट के संवन्दित आपको किसी भी प्रकार का समस्या है तो आप नीचे Comment में मुझे बात सकते है, मैं उसका समाधान जरूर करूंगा। धन्यवाद
FAQs related to Jiofi SSID and Password Change
अप आपने जरुरत के हिसाब से जितनी बार चाहे jiofi के password रिसेट कर सकते है।
अपने JioFi का password बदलने के लिए आपको http://jiofi.local.html/ पे visit करना पड़ेगा।
jiofi का पासवर्ड बदलने के लिए आपको ऊपर दिए गए गाइड को पढना पड़ेगा।
जी हाँ, आप अपने smartphone के मदद से भी jiofi का पासवर्ड और SSID बदल सकते है।
Follow me on Quora.com > Narayan Das
Also, read this:-
बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir
you are absolutely amazing and the most important thing fir being amazing is that your way of visualization of topic is fantastic . well done author.keep it up.
bahat hi badhiya in-depth article Jiofi ke upar hai, isse saari problem solve hojayega.
This article provides me some great information and insights. I really enjoyed this article.
Thanks Rahul!
Great Post Thanks For Share This Post