नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है Get knowledge99 और एक नए पोस्ट में. आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है UC News के बारे में, जनंगे UC News क्या है? UC news से आप कैसे पैसा कमा सकते है? और UC We-media Program में कैसे Join हो सकते है. उसके साथ कुछ ऐसे Tips आपको देने वाला हु जिससे आपका UC media अकाउंट जल्दी से approve हो जाये या रिजेक्ट ना हो. तो ये सब जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े.
UC News क्या है? (What is UC News in Hindi)
अगर आपको पता नहीं है की UC news क्या है तो मई आपको बता दू की UC news असल में क्या है. जैसे की plartform का नाम UC news है इसका मतलब ये एक news App है जहा आपको बिभिन्य news मिलेगा. आप सबने सायद से कभी न कभी UC browser का use किया होगा, ये अभी भी करते होंगे, UC News उसी का एक और plartform है. UC news पे आपको news के साथ साथ Tik Tok जैसे Short videos भी देखने को मिल जाता है. इसके अलाबा आपको UC news देश के ज्यादातर भाषा में उपलब्ध है, जैसे की English, Hindi, bengali और भी बहोत सारे.
UC News से पैसा कैसे कमाए?
UC news ने अपने plartform के उअप्र content publish करने के लिए एक प्रोग्राम निकला है जिसका नाम है UC We-media Program, जिसपे आप रजिस्टर करके अपना आर्टिकल/न्यूज़ पोस्ट कर सकते है, जिसके बदले आपको पैसा मिलेगा. जैसे youtube पे होता है आप content अपलोड करते हो and उसका आपको पैसा मिलता है, ठीक वैसा ही है यहाँ भी, बस फर्क सिफर इतना है, YouTube पे आपको videos बनाना पड़ता है और यहाँ आपको articals लिखना पड़ता है. Internet से पैसा कमाने का ये एक अच्छा उपाय है.
Internet क्या है ? ये कैसे काम करता है और इसका मालिक कौन है जाने हिंदी में पूरी जानकारी
UC We-media Program registration कैसे करे?
UC We-media Program में join होने के लिए आपको कैसे सबकुछ करना होगा, कैसे आपका अकाउंट जल्दी से approve होगा, और कैसे आप रिजेक्ट होने से बच सकते है उसका भी कुछ रास्ता बताऊंगा. तो UC We-media Program में join होने के लिए निचे दिया गया steps धयान से फॉलो करे.
1. सबसे पहले आप इस link पैर क्लिक करके UC We-media Program के वेबसाइट पे जाया, यहाँ आपको एक फॉर्म मिलेगा निचे के image के जैसा. आपको इस फॉर्म में दो option मिलेगा LOGIN और SIGN UP, जिसमे से आपको SIGN UP को सेलेक्ट करना है.

2. अब आपके सामने और एक नया pege open होगा, जहा आपको एक फॉर्म मिलेगा कुछ निचे के image के जैसा. यहाँ पर आपको अपना Details डालना है.

Email: email में box में आप अपना email address डालिए
Password: password के box में आपको अपने हिसाब से password डालना है
Confirm Password: जो password अपने पिछले वाले फॉर्म में डाला था वही password यहाँ फिर से डालिए password को कन्फर्म करने के लिए.
Invitation Code: यहाँ पे आप किसी का भी Invitation Code डाल सकते है, या तो इसे खली छोड़ दीजिये.
Verification: इस box में साइड में आपको एक image दिख रहा होगा, इस image में जो भी alphabet या numbers है आप use इस box में टाइप करे. (जैसे के मेरे यहाँ है YNH5 तो मई इसे यहाँ पर टाइप करूँगा)
3. अब आप I have read and accept Terms and Conditions को चेक कीजिये and Continue कीजिये.
4. इसके बाद आपके पास एक email आयेगा, जहा आपको एक verification link मिलेगा जहा आपको क्लिक करके अपना email ID verifiy कर लेना है.
Email ID verifiy होने के बाद आपको एक और नया फॉर्म मिलेगा जिसे आपको फिल करना है. निचे दिया गया स्टेप्स फॉलो करके आप इस फॉर्म को फिल कर सकते है.

Your Account Name: यहाँ पर आपको अपना अकाउंट का नाम देना है, मतलब आप किस नाम से अपना अकाउंट को शो करना चाहते है. (जैसे के मेरे Case में getknowledge99 use कर सकता हु)
Categories: इस Categories के section में आपको select करना है की आप किस टॉपिक पर अपना articals लिखना चाहते है है.
Language: Language के section में आपको वह भाषा चुनना है जिन भाषाओ में आप अपने articals को publish करेंगे. यहाँ पे आप एक या उससे अधिक भाषा का चयन कर सकते है.
Account Operator’s Name: इस box में आपको उनका नाम डालना है जो इस अकाउंट को manage करने वाला है. आप यहाँ जिनका नाम डाल रहे है उनका pan card होना जरुरी है.
PAN Card Number: आपने Account Operator’s Name में जिनका नाम डाला था यहाँ पर उनका pan card नंबर डालिए.

Pan Card Photo Upload: इस स्टेज पे आपको अपना PAN card अपलोड करना होगा. pan card को अपलोड करने के लिए आप Plus (+) पे क्लिक कीजिये और अपने डिवाइस से अपने pan card का एक फोटो अपलोड करना है. आप जो फोटो अपलोड कर रहे है उसका size 5 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिये.
Personal Life Photo Upload: यहाँ पर आपको अपना एक फोटो अपलोड करना है, जिसमे आपका face एकदम क्लियर होना चाहिये और वोह कोई ग्रुप फोता न हो.
Phone Number: यहाँ पर आप अपना फ़ोन नंबर डालिए.

इसके बाद आपको कुछ ऐसा एक पार्ट मिलेगा, जहा पे आपको आपना social मीडिया एकाउंट्स डालना है और उसके बाद I have read and accepted UC News WeMedia Authorization Agreement पर क्लिक करके continue कीजिये.
Continue करने के बाद आपको बताया जायेगा की आपका अकाउंट अभी Review के लिए है, जब भी आपका अकाउंट Aprove हो जायेगा तब आपके email पर एक email चला आयेगा.
Last Word
दोस्तों मुझे उमीद है की आपको समझेमे आ गया है की UC News क्या है? UC News से पैसा कैसे कमाए और uc we media program join कैसे करे.
अगर अभी भी इस tutorial के रिलेटेड कोई भी जानकारी या सहायता चाहिये तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है मई आपका हेल्प जरुर करूँगा. और अगर आपका अकाउंट approve हो जाता है तो भी आप मुझे कमेंट में जरुर बताये की भाई मेरा अकाउंट approve हो गया, जिससे मुझे भी ख़ुशी मिलेगा.
यदि आपको ये जानकारी काम आया है या अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को अपने social media और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है. धन्यवाद.
Follow me on Quora.com > Narayan Das
अगर आपका अकाउंट APPROVE नहीं हो रहा तो आप मुझे कमेंट में जरुर बताये
ये पोस्ट भी देखे:
- Google input tools offline installer download kare [All language]
- Wikipedia in Hindi: जानिए क्या है विकिपीडिया हिंदी में
- Jharbhoomi online khatiyan download | Jharbhoomi online Land Record
- UP Bhulekh: उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी कैसे निकले [Hindi]
- Facebook page kaise banaye janiya puri jankari hindi me step by step.
Information fill करने बाद next nahi ho raha hai ye Bata raha hai
Temporarily suspend the registering of new We-Media accounts
I think uc news wale abhi naya account approve nahi kar rahe