UP Bhulekh खतौनी: नमस्कार दोस्तों, आप में से जितने भी लोग उत्तर प्रदेश से है उनको पता होगा की उत्तर प्रदेश में land record को खसरा या खतौनी बोला जाता है। इसे बहुत से जगह पे अलग अलग नाम से जाना जाता है, जैसे भूमि अभिलेख , जमाबंदी , भूमि का ब्यौरा, खेत के कागज़ात, खाता, खेत का नक्शे , इत्यादि।
डिजिटल इंडिया के तहत दूसरे सरकारी काम के तरह आप UP Bhulekh को भी ऑनलाइन चेक कर सकते है उत्तर प्रदेश भुलेख के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर।
अगर आप कोई नया ज़मीन ख़रीद रहे है तो आपके लिए उस ज़मीन के बारे ठीक से जान लेना बहुत ज़रुरी हो जाता है, जिससे आपको उस ज़मीन को खरीदने के बाद किसी भी प्रकार का समस्या आने का chance कम हो जाता है।
आज के इस पोस्ट में मई आपको बताने बाला हुं की कैसे आप आपने या किसी और के ज़मीन का खसरा खतौनी ऑनलाइन निकाल सकते है। और इसका आप कैसे, कहा कहा उपयोग कर सकते है। ये सब पूरी जानकारी जानने के लिए आप इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहिये और मैंने नीचे जो कुछ भी बताया है उसे ध्यान से फलो करे।
- UP Bhulekh Khasra khatauni online
- Uttar Pradesh Bhulekh khasra khatauni का उपयोग
- Up Bhulekh खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे निकले? (How to check Uttar Pradesh khasra khatauni online?)
- ऑनलाइन भुलेख का उपयोग | Uses of Uttar Pradesh Online Bhulekh
- Up Bhulekh Contact Details
- Bhulekh Check/Download Fees
- Last Word
- FAQs Related to Up bhulekh
Topic | Up Bhulekh |
Article category | Information about Up bhulekh, up bhulekh naksha, up bhulekh khatauni, Up Bhulekh khatauni |
State | Uttar Pradesh |
Authority | Revenue Board/Council (Rajasva Parishad), UP |
Official website | https://upbhulekh.gov.in |
UP Bhulekh Khasra khatauni online
पहले आपको किसी भी ज़मीन के बारे में पता करने के लिए नज़दीकी सरकारी दफ्तर में जाना पड़ता था, लेकिन जब से सरकार ने इसे ऑनलाइन कर दिया है आप आपने घर बैठे किसी भी ज़मीन के बारे में पता कर सकते है। जिससे आपका समय और मेहनत दोनों ही कम लगता है।
Uttar Pradesh Bhulekh khasra khatauni का उपयोग
Up भुलेख का जरूरत आपको बहुत से जगह पर पड़ता है है, जैसे की
- ज़मीन खरीदते समय आपको ज़रूर उस ज़मीन का khatiyan एक बार Check कर लेना चाहिए
- आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए (Residential certificate)
- सरकारी नौकरी पाने के लिए (For government jobs)
- आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए (income certificate)
- जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए (Cast certificate)
Up Bhulekh खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे निकले? (How to check Uttar Pradesh khasra khatauni online?)
दोस्तों अभी तक मैंने यूपी भुलेख से बारे में कुछ बातें बताया, अब मई आपको बताने बाला हुं की कैसे आप खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए आप नीचे दिए गए steps को ध्यान से follow कीजिए।
- सबसे पहले आप यूपी भुलेख दे आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
- इसके बाद आपको नीचे के image के जैसा होम पेज मिलेगा
- यहाँ पर आपको “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें” लिखा दिखेगा जिसपे आपको क्लिक करना है


- इसके बाद आपके सामने एक नया स्क्रीन आयेगा जहाँ आपको एक captcha फिल करना है
- captcha फिल करने के लिए आपको ऊपर जो text मिलेगा वह text नीचे के box में टाइप करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है (जैसे की मेरे यहाँ 1EZw53 है)


- captcha फिल करने के बाद आपको एक नया पेज में लिया जाया जायेगा।
- इस पेज में सबसे पहले आपको आपने जनपद चुनना है (मैंने यहाँ पे आपको दिखने के लिए अमेठी जनपद चुन रहा हु)


- जनपद चुनने के बाद आपके सामने कही सारा तहसील का नाम आयेगा, आप उनमे से आपके जरुरत के अनुसार अपना तहसील चुनिए


- जब आप अपना जनपद चुन लेंगे, उसके बाद आपके सामने और एक लिस्ट आयेगा जिसमे इस जनपद में अंतर्गत जितने भी ग्राम है उसके नाम सामने आयेगा
- आप यहाँ से आपना ग्राम चुन लीजिए


- ग्राम चुनने के बाद आपके सामने कुछ नीचे के image के जैसा एक नया interface open होगा
- आप यहाँ पे खसरा संख्या, खाता संख्या, खातेदार का नाम या नामांतरण दिनांक इन चार चीज़ो से आपने अभिलेख निकल सकते है। मई यहाँ पर आपको दिखने के लिए खसरा नंबर से अभिलेख निकल रहा हुं


- आपने खसरा नंबर डालने के बाद आप खोजे पर क्लिक कीजिये
- खोजें पे क्लिक करने के बाद आपके सामने खातेदार खाता संख्या आयेगा, आप उनमे से सेलेक्ट करके उध्दरण देखें पर क्लिक कीजिए


- उध्दरण देखें पे क्लिक करने के बाद आपके सामने और एक captcha आयेगा जिसे आपको फिल करना है और continue पे क्लिक कीजिए


continue पे क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके भुलेख के संबंधित सारी जानकारी आपके सामने आ जायेगा।


ऑनलाइन भुलेख का उपयोग | Uses of Uttar Pradesh Online Bhulekh
इस ऑनलाइन भुलेख को आप किसी भी प्रकार के सरकारी काम में नहीं लगा सकते है, आप इसका इस्तेमाल सिर्फ तथ्य जानने के लिए कर सकते है।
किसी भी सरकारी दफ्तर में या अदालत में इसको किसी भी प्रकार का मान्यता नहीं मिलेगा।
Up Bhulekh Contact Details
अगर आप Uttar Pradesh भुलेख का उपयोग करते समय किसी भी प्रकार का समस्या का अनुभव करते है तो आप उनके आधिकारिक Contact Details से उनसे संपर्क में आ सकते है।
कम्प्यूटर सेल
राजस्व परिषद्, लखनऊ
उत्तर प्रदेश
0522-2217145
bhulekh-up@gov.in
Bhulekh Check/Download Fees
Up Bhulekh Check करने में आपको किसी भी प्रकार का fees नहीं चाहिये, खसरा खतौनी, भुलेख चेक सब के लिए एकदम Free है। आपको Bhulekh check/Download करने के लिए सिर्फ एक smartphone या computer होना चाहिये जिसमे इंटरनेट कनेक्शन ही।
Last Word
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ये लेख हेल्पफुल लगा है और आपने इस लेख से सिख लिया है की कैसे आप UP भुलेख खसरा खतौनी निकाल सकते है। अगर अभी भी आपको up bhulekh के संबंधित किसी भी प्रकार का समस्या है तो आप मुझे कमेंट में बताये, मई उसके उत्तर ज़रुर दूँगा।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अपने social media के ऊपर शेयर कर सकते है, और अगर आपके जान पहचान में कोई ऐसा है जिसे इसकी जरुरत है आप उसके साथ ये पोस्ट शेयर कर सकते है।
FAQs Related to Up bhulekh
Up भुलेख पोर्टल एक ऐसा सुबिधा है जिसके मदद से आप उत्तर प्रदश के किसी भी जमीन के जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते ह।
कोई भी उत्तर प्रदेश निबाशी जो इंटरनेट से ज़रा हुआ है वह सारे लोग इस सुविधा का लाभ ले सकते है।
जब आपके सामने खसरा खतौनी आ जायेगा तब आप उसे Save या Download कर सकते है।
-ग्राम का कोड जानने के लिए राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने के मेन्यू पर क्लिक करें
अपना जनपद चुनें
अपनी तहसील चुनें
चुनी हुई तहसील के ग्रामो की लिस्ट में ग्राम के नाम के साथ ग्राम का कोड देख सकते है |
आप उत्तर प्रदेश भुलेख के आधिकारिक साइट पर जाकर और भी FAQs पढ़ सकते है: Uttar Pradesh भुलेख FAQ Page.
जय हिन्द, जय भारत
Read this:
- Jharbhoomi online khatiyan download | Jharbhoomi online Land Record
- Wikipedia in Hindi: जानिए क्या है विकिपीडिया हिंदी में
- Google input tools offline installer download kare [All language]
- Internet क्या है ? ये कैसे काम करता है और इसका मालिक कौन है?
- How to activate DND in Vodafone prepaid SIM by SMS in [2020 ]